
मेगनस कार्लसन लगातार पाँचवीं बार बने विश्व चैम्पियन
11/12/2021 -तो आखिर मेगनस कार्लसन नें लगातार अपना पाँचवाँ विश्व खिताब जीत लिया ,विश्व शतरंज चैंपियनशिप के 11वे राउंड मे कार्लसन नें प्रतियोगिता मे अपनी चौंथी जीत हासिल की तो नेपोमिन्सी को अपनी चौंथी हार का सामना करना पड़ा और कार्लसन नें अपनी अब तक की सबसे बड़े अंतर 7.5-3.5 से विश्व चैंपियनशिप अपने नाम की । कार्लसन के लिए यह जीत उनके आलोचको के लिए भी करारा जबाब है जो पिछले एक साल से उन्हे पहले से कमजोर खिलाड़ी करार दे रहे थे । इस जीत से कार्लसन को करीब 10 करोड़ 30 लाख रुपेय तो नेपो को करीब 7 करोड़ रुपेय दिये जाएँगे । इसके साथ ही लगातार दो विश्व चैंपियनशिप के बाद एक बार फिर अंतिम परिणाम क्लासिकल मुकाबलों से ही सामने आया । पढे यह लेख