
एमपी मास्टर्स क्लासिक R 5&6 : अश्विन को हरा एंजेला फिर निकली आगे
24/11/2021 -एमपी मास्टर्स शतरंज फेस्टिवल का क्लासिक टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव पर जा पहुंचा है और अब कल सुबह अंतिम सातवाँ राउंड खेला जाएगा , भारत में अपने तरह के अकेले शतरंज के तीनों फॉर्मेट में किए गए इस टूर्नामेंट में आने वाले दो दिन में राउंड रॉबिन आधार पर ब्लिट्ज़ और रैपिड के भी फीडे रेटेड टूर्नामेंट आयोजित किए जाएँगे । खैर आज खेले गए मुकाबलों मे सबसे आगे चल रही एंजेला फ़्रांकों को सबसे पहले शीर्ष वरीय विक्रमादित्य कुलकर्णी से हार का सामना करना पड़ा पर इसके बाद उन्होने अश्विन डेनियल को पराजित करते हुए पुनः एकल बढ़त कायम कर ली और अब जब अंतिम राउंड बाकी रह गया है सिर्फ इंटरनेशनल मास्टर दिनेश शर्मा ही खिताब जीतने के दूसरे दावेदार है । विक्रमादित्य को लगातार दूसरे दिन उलटफेर का शिकार होना पड़ा उन्हे छठे राउंड मे मध्य प्रदेश के सौरभ चौबे से हार का सामना करना पड़ा । पढे यह लेख