
खास नजर :विश्व रैपिड मे कैसे दिखी गुकेश की चमक
03/01/2022 -विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप समाप्त हुए अब चार दिन हो चुके है और इस बार भारत के हाथ कोई पदक तो नहीं आया पर भविष्य की कुछ ऐसी उम्मीद जरूर नजर आई है जिसे पूरी दुनिया नें देखा है ! एक और जहां 17 वर्षीय नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव के विश्व रैपिड विजेता बनने के चर्चे रहे तो उसी टूर्नामेंट मे भारत के 15 वर्षीय गुकेश नें कुछ ऐसा आसाधारण खेल दिखाया जिसकी उम्मीद टूर्नामेंट से पहले किसी को नहीं थी और अगर 12वे राउंड मे नोदिरबेक के खिलाफ गुकेश नें पूरी तरह से उनके पक्ष मे लग रही बाजी जीत ली होती तो विश्व रैपिड का परिणाम कुछ और भी हो सकता था ,खैर दिग्गजों से भरी विश्व चैंपियनशिप मे गुकेश नौवे स्थान पर रहे जो विश्वनाथन आनंद के बाद किसी भारतीय का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है । आइये देखे कैसी रही गुकेश की यह यात्रा उनके कुछ खास मुक़ाबले !