
फीडे महिला ग्रांड स्विस R9 : जीत से जगाई हरिका नें उम्मीद
06/11/2021 -फीडे महिला ग्रांड स्विस शतरंज 2021 का रास्ता सीधे फीडे कैंडीडेट को जाता है और वहाँ जाने के लिए शीर्ष 2 स्थानो पर आना जरूरी है और अगर हम बात करे भारत की उम्मीद की तो वह आकर रुकती है हरिका द्रोणावल्ली पर ,कल रात खेले गए नौवे राउंड मे हरिका नें आखिरकार 5 राउंड से चले आ रहे ड्रॉ के परिणाम को तोड़ते हुए जीत हासिल की उन्होने रूस की अलिना काशलिन्सक्या को एक मैराथन मुक़ाबले मे पराजित करते हुए एक बार फिर सयुंक्त दूसरे स्थान पर जगह बना की है अब बचे हुए दो राउंड में उन्हे जीत की दरकार होगी । खैर पहले स्थान पर अब चीन की लेई टिंगजे का आना तय नजर आ रहा है और वह 2 अंको के बड़े अंतर से पहले स्थान पर चल रही है । पढे यह लेख Photo FIDE / Mark Livshitz and Anna Shtourman