
निहाल नें फिर जीता जूनियर स्पीड चैस का खिताब
20/10/2021 -भारत के युवा शतरंज सितारे एक के बाद एक बड़ी उपलब्धियां देश के नाम करते जा रहे है और इसके साथ ही यह विश्वास भरोसे मे तब्दील होता जा रहा है की भारत ही शतरंज का अगला सुपर पावर होगा , कल रात चेस डॉट कॉम के जूनियर स्पीड चैस शतरंज फाइनल मे दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए फाइनल में जगह बनाने वाले दो भारतीय युवा ग्रांड मास्टर निहाल सरीन और रौनक साधवानी नें अपने बेहतरीन खेल से सभी को रोमांचित कर दिया । निहाल अर्मेनिया के हैक मार्टीरोसयान तो रौनक ईरान के परहम मघसूदलू को मात देते हुए फाइनल मे पहुंचे थे । निहाल नें रौनक को पराजित करते हुए लगातार दूसरे साल यह खिताब अपने पास रखा और मुख्य स्पीड चैस मे अपनी जगह बना ली । पढे यह लेख