
विश्व महिला टीम चैंपियनशिप : भारत क्वाटर फाइनल में
29/09/2021 -फीडे विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय शतरंज टीम को दूसरे दिन एक जीत और एक हार का सामना करना पड़ा पर अगर परिणाम को ना देखकर टीम के खेल को देखे तो दूसरे दिन टीम नें और बेहतर खेल दिखाया सबसे पहले टीम नें अर्मेनिया को मात देते हुए क्वाटर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया और फिर उसके बाद रूस की टीम के खिलाफ एक समय जीत के करीब पहुँच गयी थी । अंतिम दिन भारत का मुकाबला फ्रांस से है और अगर टीम इंडिया अपना अंतिम मैच जीत सका तो पूल बी में दूसरे स्थान के साथ टीम प्ले ऑफ में खेलने उतरेगी और अभी के समीकरण देखे तो टीम का सामना उक्रेन और कजाकिस्तान किसी एक टीम से हो सकता है । लगातार दूसरे दिन सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख