
फीडे ऑनलाइन ओलंपियाड D2 :भारत पहुंचा शीर्ष पर
09/09/2021 -फीडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के दूसरे दिन भारत की टीम नें और बेहतर खेल दिखाते हुए लगातार तीन जीत के दम पर पूल बी मे दूसरा स्थान हासिल कर लिया है , भारतीय टीम आज कल से बेहतर लय मे नजर आई । भारत ने चौंथे राउंड मे सेंजेन चीन को हराते हुए शुरुआत की , पांचवे राउंड मे कड़ी प्रतिद्वंदी मानी जा रही अजरबैजान पर आसान जीत हासिल की जबकि आसान मानी जा रही बेलारूस से कड़े मुक़ाबले में करीबी जीत हासिल की । टीम के शीर्ष क्रम में आनंद , हरिकृष्णा और अधिबन शानदार लय में है जबकि महिला वर्ग में भक्ति नें शानदार खेल दिखाया है , जूनियर में निहाल और वैशाली अब तक उम्मीद पर खरे उतरे है । जबकि विदित ,हम्पी के खेल में अभी भी और बेहतर होने की संभावना है । हालांकि प्रग्गानंधा की दो हार थोड़ा चिंता का विषय जरूर है ,अब देखना होगा टीम कैसे अपनी कमियों को सुधारती है , पढे यह लेख