
सिंकिफील्ड कप R5 : जेफ्री नें करूआना को हराया
22/08/2021 -वैसे तो चैम्पियन चैस टूर के अंतिम पड़ाव सिंकिफील्ड कप मे पाँच देशो का प्रतिनिधित्व है पर असली जंग छह अमेरिकन खिलाड़ियों के बीच ही जारी है , ताजा घटनाक्रम मे यूएसए के 20 वर्षीय जेफ्री जियांग नें विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना को मात देते हुए सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया । करूआना जो विश्व कप के बाद वापसी करते नजर आ रहे थे एक बार फिर इस हार से विश्व रैंकिंग मे दूसरा स्थान खोकर 2800 रेटिंग अंक से नीचे आ गए है तो जेफ्री एक बार फिर 2700 रेटिंग के आंकड़े को पार कर गए । मैक्सिम लाग्रेव नें चौंथे राउंड मे मिली हार के बाद वापसी करते हुए इस राउंड मे जीत के साथ वापसी की । तीन मुक़ाबले ड्रॉ रहे है , पढे यह लेख