
विश्व कप QF - विदित और डूड़ा की पहली बाजी अनिर्णीत
29/07/2021 -फीडे विश्व कप शतरंज मे भारत के विदित गुजराती पहले ही क्वाटर फाइनल पहुँच कर इतिहास बना चुके है और अब उनकी नजरे सेमी फाइनल पर है । कल रात खेले गए विश्व कप क्वाटर फाइनल मुक़ाबले के पहले दिन सफ़ेद मोहरो से पोलैंड के जान डूड़ा के खिलाफ खेली उनकी बाजी बराबरी पर खत्म हुई और ऐसे मे अब दूसरे दिन विदित को काले मोहोरो से मुक़ाबला खेलना होगा । पहले दिन सबसे ज्यादा रोमांच विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के मैच मे देखने को मिला जहां पर उन्होने एक बेहद ही रोचक अंदाज मे फ्रांस के एटीने बकरोट को पराजित किया । वही सभी को चौंकाते हुए यूएसए के सैम शंकलंद ने मेजबान रूस की सबसे बड़ी उम्मीद सेरगी कार्याकिन को शानदार एंडगेम में हरा दिया । ईरान के अमीन तबातबाई और रूस के फेडोसीव के बीच पहला मुक़ाबला अनिर्णीत रहा । आज देखना होगा की कौन सीधे सेमी फाइनल प्रवेश करता है और कौन टाईब्रेक खेलने पर विवश होता है । पढे यह लेख