
तूफानी खेल से आनंद बने क्रोशिया जीसीटी उपविजेता
12/07/2021 -कल रात क्रोशिया की राजधानी जाग्रेब मे एक तूफान आया , नाम था " विश्वनाथन आनंद " ! भारत के पाँच बार के इस विश्व चैम्पियन नें क्रोशिया ग्रांड चैस टूर के अंतिम दिन अचानक से पुराने "लाइटनिंग किड " को वापस बुला दिया । आनंद नें अपराजित रहते हुए कास्पारोव के खिलाफ चौंथे राउंड में जीत के बाद नेपोंनियची ,कोरोबोव और जॉर्डन के ऊपर लगातार चार जीत से टूर्नामेंट की तस्वीर ही बदल दी , इसके अलावा 5 ड्रॉ के साथ उन्होने पांचवे दिन सर्वाधिक 6.5 अंक बनाए और इस तरह एक दिन पहले के चौंथे स्थान से सुधार करते हुए आनंद नें दूसरे स्थान पर रहकर टूर्नामेंट का समापन किया । मकसीम लागरेव विजेता बनकर उभरे तो अनीश तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रहे । नेपोंनियची को चौंथे स्थान से संतोष करना पड़ा जबकि कास्पारोव को 7 हार का सामना करना पड़ा । पढे यह लेख देखे विडियो ...