IIFL मुंबई इंटरनेशनल - उक्रेन के एडम ,मिश्र के हेशम सयुंक्त बढ़त पर
04/01/2020 -अखिल भारतीय शतरंज संघ से संबंद्ध इंडियन चेस स्कूल और साउथ मुम्बई चेस एकेडमी के तत्वावधान में मुम्बई में आईआईएफएल पाचवीं इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर चेस टूर्नामेण्ट का आयोजन एक्सपो सेंटर, द आर्केड वर्ल्ड सेंटर मुंबई में हो रहा है। 30 दिसंबर 2019 से शुरू हुआ यह टूर्नामेण्ट 7 जनवरी 2020 तक पांच कैटेगरी में खेला जाएगा। प्रतियोगिता के ग्रांडमास्टर ओपेन कैटगरी के नौ राउण्ड के मैच में 5 राउण्ड के मैच सफलता पूर्वक सम्पन्न हो चुके है। पांच चक्रों की समाप्ती के बाद उक्रेन के ग्रांडमास्टर तुखेव ऐडम और मिश्र के ग्रांडमास्टर हेशम अब्देलरहमान ने नाबाद प्रदर्शन जारी रखते हुए 4.5 अंक बनाकर अंकतालिका में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर बने हुए है। वहीं 13 खिलाड़ी 4 अंक बनाकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर बने हुए है। इसमें भारतीय दल में शामिल सायतन दास अंकतालिका में भारतीय खिलाड़ियों में सबसे उपर चल रहे है। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट। सभी फोटो मुंबई से मुकेश बलीराम भोसले के सहयोग से