केर्न्स कप 2020: हरिका नें कोस्टिनीयुक को हराया
विश्व के सबसे बड़े महिला टूर्नामेंट माने जा रहे 1 लाख 80 हजार अमेरिकन डॉलर पुरूष्कार राशि वाले केर्न्स कप इंटरनेशनल शतरंज में तीसरे राउंड में अच्छा संघर्ष देखेने को मिला और पाँच में से तीन मैच के परिणाम जीत -हार से निकले जबकि दो मैच अनिर्णीत रहे । भारत के लिहाज से दिन अच्छा गया । भारत की नंबर 2 महिला खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली नें रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक पर धमाकेदार जीत से पूरा अंक अर्जित करते हुए 2 अंक के साथ सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया । वही हार के बाद भारत की शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी के सामने थी मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून पर मुक़ाबला दर्शको की उम्मीद के विपरीत शांतिपूर्ण ड्रॉ रहा । जॉर्जिया की शीर्ष खिलाड़ी नाना दगनिडजे तीन राउंड के बाद सबसे आगे चल रही है । पढे यह लेख
केर्न्स कप शतरंज – हरिका नें पूर्व विश्व चैम्पियन रूस की कोस्टिनीयुक को हराया
सेंट लुईस ,अमेरिका में चल रहे महिला शतरंज के सबसे बड़े इंटरनेशनल राउंड रॉबिन टूर्नामेंट केर्न्स कप इंटरनेशनल के तीसरे राउंड में भारत की हरिका द्रोणावल्ली नें एक बेहतरीन जीत दर्ज करते हुए सयुंक्त दूसरे स्थान पर जगह बना ली है ।
तीसरे राउंड में जोरदार संघर्ष देखने को मिला और तीन मैच के परिणाम जीत हार से आए
पहले दो राउंड ड्रॉ खेलने के बाद तीसरे राउंड में हरिका ने जीत दर्ज कर बेहतरीन शुरुआत कर ली है Photo-Saint Louis Chess Club
तीसरे राउंड में उन्होने रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक को काले मोहरो से मात दी । राय लोपेज ओपनिंग में हरिका नें शुरुआत से ही अपने प्यादो और हाथी से बेहद सक्रिय खेल दिखाया जबकि आक्रमण करने की कोशिश में कोस्टिनीयुक अपनी ही स्थिति खराब करती चली गयी परिणाम स्वरूप हरिका नें मात्र 28 चालों में शानदार जीत दर्ज कर दी ।
पहले मैच मे जीत और दूसरे मैच में हार के बाद तीसरे राउंड में हम्पी नें शांतिपूर्ण रास्ता अपनाते हुए जू वेंजून से शांतिपूर्ण ड्रॉ खेला Photo-Saint Louis Chess Club
भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी नें दूसरे राउंड में मिली हार के बाद आज सफ़ेद मोहरो से सम्हाल कर खेलते हुए मौजूदा विश्व चैम्पियन जु वेंजून से मुक़ाबला खेला । इंग्लिश ओपनिंग में सफ़ेद मोहरो से खेल रही हम्पी और वेंजून के बीच मात्र 22 चालों में खेल अनिर्णीत रहा ।
जॉर्जिया की विश्व नंबर 10 नाना दगनिडजे नें अपनी शानदार लय जारी रखते हुए अमेरिका की यिप करिसा पर जीत दर्ज करते हुए एकल बढ़त कायम कर ली
Photo-Saint Louis Chess Club
तो रूस की गुनिना वालेंटीना नें अमेरिका की इरिना कृष को पराजित करते हुए अपना खाता खोला Photo-Saint Louis Chess Club
रूस की लागनों काटेरयना और उक्रेन की मारिया मुजयचूक के बीच रोमांचक मैच ड्रॉ रहा । सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए लागनों नें वजीर के खिलाफ तीन मोहरो की खास रणनीति से बढ़त हासिल कर ली थी पर ठीक जब वह जीतने के लिए और दबाव बना सकती थी उन्होने सुरक्षित खेलने का निर्णय लेते हुए मुक़ाबले को ड्रॉ की ओर मोड दिया Photo - FWCT2019.com
तीन राउंड के बाद दगनिडजे 2.5 अंक के साथ पहले ,मारिया ,काटेरयना ,और हरिका 2 अंक के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रही है जबकि हम्पी ,वेंजून और कोस्टिनीयुक 1.5 अंक ,गुनिना और इरिना 1 अंक पर खेल रही है तो 16 वर्षीय अमेरिकन यिप करिसा अभी तक खाता नहीं खोल पायी है ।
राउंड 4 के मुक़ाबले जहां इस मैच में हरिका अमेरिका की इरिना कृष से खेलेंगी तो हम्पी के सामने होंगी रूस की लागनों काटेरयना
देखे अब तक हुए सभी मुक़ाबले