केर्न्स कप 2020 - हम्पी की नाना पर शानदार जीत
अमेरिका के सेंट लुईस में चल रहे विश्व महिला शतरंज के बड़े टूर्नामेंट केर्न्स कप में 1 दिन के विश्राम के ठीक पहले हुए पांचवे राउंड में सभी पांचों मैच के परिणामो नें जोरदार संघर्ष सबसे सामने रखा । भारत के लिए दिन मिलाजुला रहा जहां एक और शीर्ष भारतीय खिलाड़ी और वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी नें सबसे आगे एकल बढ़त पर चल रही जॉर्जिया की नाना दगनिडजे को मात देते हुए अच्छी खबर दी तो हरिका द्रोणावल्ली को प्रतियोगिता में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा उन्हे खराब लय से जूझ रही रूस की गुनिना वालेंटीना से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा । खैर विश्व चैम्पियन जु वेंजून और अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक नें अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की तो लगातार चार हार के बाद आखिरकार अमेरिका की 16 वर्षीय प्रतिभा यिप करिसा नें पहली जीत का स्वाद चखा । पढे यह लेख
सेंट लुईस ,अमेरिका में चल रहे महिला शतरंज के महा मुक़ाबले क्रेन्स कप में 5 वां राउंड 5 जीत लेकर आया और सभी बोर्ड पर परिणाम जीत और हार के तौर पर सामने आया ।
भारत के लिए अच्छी खबर मिली विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी की जॉर्जिया की नाना दगनिडजे पर जीत से , सबसे आगे चल रही नाना को हम्पी नें हराते हुए उन्हे शीर्ष स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया । Photo - Saint Louis Chess Club
क्यूजीडी ओपनिंग में काले मोहरो से खेलते हुए कोनेरु नें शुरुआत से ही बेहतर समझ दिखाते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली और एक प्यादे की बढ़त के साथ वजीर ,ऊंट ,घोड़े के एंडगेम में 64 चालों में प्रतियोगिता में दगनिडजे को पहली हार का स्वाद चखाते हुए बाजी अपने नाम की । Photo - Saint Louis Chess Club
वही भारत की दूसरी शीर्ष खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली को अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा उन्हे रूस की गुनिना वालेंटीना नें पराजित कर दिया । क्लोस सिसिलियन में काले मोहरो से खेलते हुए हरिका अपने राजा की ओर हुए आक्रमण को अच्छे से सम्हाल नहीं पायी और उन्हे 38 चालों में हार का सामना करना पड़ा ।
Photo - Saint Louis Chess Club
विश्व क्लासिकल चैम्पियन जु वेंजून नें अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की उन्होने मौजूदा विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन रूस की लागनों काटेरयना को मात दी । हालांकि इस मैच में जू भाग्यशाली रही और ओपनिंग की 13वी चाल में लागनों की सही चाल का चयन उन्हे पराजय दे सकता था पर लागनों सही चालों का चुनाव नहीं कर सकी और बाद में खेल में पकड़ बनाते हुए जू वेंजून नें 43 चालों में मैच जीत लिया । Photo - Saint Louis Chess Club
अन्य परिणामो में खास रही रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक की लगातार दूसरी जीत उन्होने मारिया मुजयचूक कओ पराजित करते हुए सयुंक्त पहला स्थान हासिल कर लिया है , बीतो दिन फीडे ग्रां प्री जीतने के बाद वह शानदार लय में नजर आ रही है । Photo - Saint Louis Chess Club
अमेरिका की 16 वर्षीय यीप करिसा आखिरकार लगातार चार पराजय के बाद अपना खाता खोलने में सफल रही उन्होने हमवतन कृश इरिना को मात देते हुए अपना पहला अंक बनाया । Photo - Saint Louis Chess Club
राउंड 5 के बाद 3.5 अंक बनाकर वेंजून और कोस्टिनीयुक सयुंक्त पहले ,हम्पी और दगनिडजे सयुंक्त दूसरे स्थान पर है । 2.5 अंको पर काटेरयना ,मारिया ,और हरिका है तो 2 अंको पर गुनिना वालेंटीना ,1.5 पर इरिना कृश और 1 अंक पर यिप करिसा खेल रही है । Photo - Saint Louis Chess Club
अब बाकी बचे 4 मुक़ाबले 1 दिन के विश्राम के बाद खेले जाएँगे । राउंड 6 में हरिका के सामने होंगी सयुंक्त बढ़त में चल रही विश्व चैम्पियन जू वेंजुन तो कोनेरु हम्पी के सामने सयुंक्त बढ़त में शामिल दूसरी खिलाड़ी पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक होंगी । Photo - Saint Louis Chess Club
देखे अब तक के सभी मुक़ाबले