क्रेन्स कप 2020- कोस्टिनीयुक पर जीत से हम्पी फिर बढ़त पर,हरिका नें जू वेंजून को ड्रॉ पर रोका
एक दिन के विश्राम के बाद अमेरिका के सेंट लुईस चेस क्लब में पुनः शुरू हुए केर्न्स कप महिला शतरंज के छठे राउंड में भारत को कोनेरु हम्पी नें शानदार जीत के साथ आगाज करते हुए पुनः सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । कोनेरु नें रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक को लगभग ड्रॉ होने जा रहे घोड़े और प्यादों के एंडगेम में पराजित करते हुए एक बार फिर अपने एंडगेम की महारत साबित हुए अंक तालिका में मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून के साथ जगह बना ली है । जू वेंजून को आज भारत की हरिका द्रोणावल्ली नें ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया । अमेरिका की 16 वर्षीय यिप नें अपनी दूसरी दर्ज की तो बाकी के मुक़ाबले आज अनिर्णीत रहे । पढे यह लेख
केर्न्स कप शतरंज – रूस की कोस्टेनियुक को हरा हम्पी सयुंक्त बढ़त पर पहुंची
राउंड 6 मे सिर्फ दो मैच मे जीत हार से परिणाम आया और बाकी मुक़ाबले अनिर्णीत रहे
कोनेरु हम्पी की इस लगातार दूसरी जीत नें उन्हे एक बार फिर खिताब का दावेदार बना दिया है Photo - Saint Louis Chess Club
सेंट लुईस ,अमेरिका में चल रहे विश्व महिला शतरंज के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में से एक केर्न्स कप इंटरनेशनल के छठे राउंड में जीत दर्ज करते हुए भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी शीर्ष पर पहुँच गयी है और मौजूदा विश्व चैम्पियन जु वेंजून के साथ सयुंक्त बढ़त में शामिल हो गयी है । पिछले दोन राउंड में हम्पी नें लगातार दो जीत दर्ज करते हुए दो सबसे आगे चल रहे खिलाड़ियों को पीछे किया है ।
पिछले राउंड में जहां उन्होने जॉर्जिया की नाना दगनिडजे को पीछे किया तो इस राउंड में उनके सामने थी रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक । सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए कोनेरु नें निमजों इंडियन ओपनिंग में अच्छी शुरुआत की और 18 वी चाल में वजीर के खेल से बाहर जाने के बाद वह थोड़ी बेहतर स्थिति में नजर आ रही थी
Photo - Saint Louis Chess Club
पर बाद में खेल में सिर्फ 5-5 प्यादे और घोड़े रह गए और मुक़ाबला लगभग ड्रॉ नजर आ रहा था पर एंडगेम में कोस्टेनियुक गलत चाले चलती चली गयी और हम्पी नें 61 चालों में जीत दर्ज कर ली ।
हरिका नें विश्व चैम्पियन जु वेंजून के खिलाफ लंबे समय से अपना अपराजेय रहने का रिकार्ड कायम रखा है - Photo - Saint Louis Chess Club
भारत की दूसरी शीर्ष खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली नें विश्व चैम्पियन जु वेंजून से मुक़ाबला ड्रॉ खेला और उनके खिलाफ अपने अच्छे रिकार्ड को बरकरार रखा । किंग्स इंडियन ओपनिंग में काले मोहरो से खेलते हुए हरिका नें हाथी के एंडगेम में वेंजून को ड्रॉ मानने पर विवश कर दिया ।
अन्य परिणामों में अमेरिका की यिप करिसा नें रूस की गुनिना वालेंटीना को पराजित करते हुए लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की । अलखाइन डिफेंस में हुए इस मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए यिप नें 54 चालों में बाजी अपने नाम की । Photo - Saint Louis Chess Club
रूस की मौजूदा विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन लागनों काटेरयना नें जॉर्जिया की नाना दगनिडजे से अपनी बाजी ड्रॉ खेली । सिसिलियन ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में ऊंट के एंडगेम में 31 चालों में दोनों खिलाड़ी अंक बांटने पर सहमत हो गयी । Photo - Saint Louis Chess Club
उक्रेन की मारिया मुजयचूक बहुत कोशिश करने के बाद भी अमेरिका की इरिना कृश के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सकी । सिसिलियन कान में हुए इस मुक़ाबले में 59 चालों में बाजी विरोधी रंग के ऊँटो की वजह से अनिर्णीत रही । Photo - Saint Louis Chess Club
राउंड 6 के बाद कोनेरु हम्पी और जू वेंजून 4 अंको के साथ पहले तो नाना दगनिडजे और अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक 3.5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर चल रही है
Photo - Saint Louis Chess Club
अगला राउंड काफी अहम होगा ,कोनेरु हम्पी के सामने होंगी अमेरिका की कृश इरिना तो हरिका भी अमेरिका की युवा यिप करिसा से टकराएँगी
Photo - Saint Louis Chess Club
देखे अब तक के सभी मुक़ाबले