क्रेन्स कप 2020 अंतिम पड़ाव पर - क्या हम्पी जीतेंगी खिताब ?अंतिम दो राउंड पर लगी नजरे
विश्व महिला शतरंज के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट मे से एक बन चुका सेंट लुईस अमेरिका में हो रहा क्रेन्स कप इंटरनेशनल अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुका है और शुरुआत से ही सबसे मजबूत दावेदार माने जा रही मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून और भारत की वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी 7 राउंड के बाद 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रही है । दोनों आपस में मुक़ाबले खेल चुकी है ऐसे में उनके बचे हुए दो मुकाबलों का प्रदर्शन विजेता तय कर सकता है । सातवे राउंड में दोनों खिलाड़ियों नें ड्रॉ खेला । हालांकि सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रही रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनिऊक ,जॉर्जिया की नाना दगनिडजे और उक्रेन की मारिया मुजयचूक 4 अंको पर है ऐसे में इनमें से भी कोई विजेता के तौर पर सामने आ सकता है । पढे यह लेख
केर्न्स कप महिला शतरंज – कोनेरु हम्पी और जु वेंजून सयुंक्त बढ़त पर
सेंट लुईस ,अमेरिका में चल रहे महिला शतरंज के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक केर्न्स कप इंटरनेशनल शतरंज के सातवे राउंड में 5 मुकाबलों में सिर्फ एक का परिणाम आया और चार मुक़ाबले अनिर्णीत रहे । सबसे आगे चल रही चीन की मौजूदा विश्व चैम्पियन जू वेंजून और भारत की विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी नें अपने मुक़ाबले क्रमशः जॉर्जिया की नाना दगनिडजे और अमेरिका की इरिना कृष से ड्रॉ खेले और दोनों खिलाड़ी 4.5 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रही है ।
Photo - Saint Louis Chess Club
भारतीय प्रसंशक हम्पी से इरिना कृश के खिलाफ जीत की उम्मीद लगाए बैठे थे पर निमजो इंडियन डिफेंस में काले मोहरो से खेल रही हम्पी को इरिना नें का ओई मौका नहीं दिया और 52 चालों में हाथी के एंडगेम में एक प्यादे की बढ़त के साथ हम्पी को अंक बांटने पर विवश कर दिया
Photo - Saint Louis Chess Club
वही जु वेंजून लय में चल रही नाना दगनिडजे से पार नहीं पा सकी । दोनों के बीच 74 चालों तक जोरदार संघर्ष हुआ और जु वेंजून नें जीतने के लिए हाथी के बदले घोड़े को लेकर अतिरिक्त प्यादो के दम पर बहुत ज़ोर लगाया पर परिणाम ड्रॉ ही रहा
Photo - Saint Louis Chess Club
रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक नें लागनों काटेरयना से ड्रॉ खेला
Photo - Saint Louis Chess Club
तो भारत की हरिका द्रोणावल्ली नें अमेरिका की यिप करिसा से अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले ।
Photo - Saint Louis Chess Club
दिन की एकमात्र जीत आई उक्रेन की मारिया मुजयचूक के हिस्से में जिन्होने गत विजेता रूस की गुनिना वालेंटीना को पराजित करते हुए उन्हे अंतिम स्थान पर धकेल दिया ।
Photo - Saint Louis Chess Club
राउंड 7 के बाद हम्पी ,वेंजून 4.5 अंक ,मारिया ,नाना और कोस्टेनियुक 4 अंक ,हरिका ,काटेरयना 3.5 अंक ,इरिना और करिसा 2.5 अंक तो गुनिना 2 अंको पर खेल रही है ।
Photo - Saint Louis Chess Club
देखे अब तक के सभी मुक़ाबले